माननीय मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 की मंषानुरूप मिषन शक्ति के अन्तर्गत नारीषक्ति के प्रति अपराधों पर नियंत्रण करने तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु नौएडा प्राधिकरण द्वारा सम्पूर्ण नौएडा क्षेत्रों में कुल 1,02,519 लाईटें लगाई गई है तथा निरन्तर रूप से उक्त एल0ई0डी0 लाईटों की क्रियाषीलता सुनिष्चित की जा रही है। उपरोक्त के अतिरिक्त वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर डार्क स्पाॅट चिन्हित कर लाईटें लगायी जा रही हैं, ताकि लोगों को विषेषकर महिलाओं का असुविधा का सामना न करना पड़े।
नौएडा द्वारा स्थापित कुल 1,02,519 लाईटों में से 18,965 लाईटें नौएडा के विभिन्न ग्रामों एवं उनसे लगे हुए मार्गों पर लगाई हैं तथा कुल 83,554 नग लाईटें शहरी क्षेत्रों में लगाई गई हैं।
शहरी क्षेत्रों में स्थापित कुल 83,554 नग लाईटों में से लगभग 13000 लाईटें औद्योगिक क्षेत्रों में लगाई गई हैं, क्योकि नौएडा क्षेत्र में अत्यधिक संख्या में कामकाजी महिलायें औद्योगिक इकाईयों में जाती है, परन्तु मार्गों पर अंधेरा रहने के कारण प्रायः महिलाओं में असुरक्षा की भावना रहती है। इसके दृष्टिगत महिलाओं की सुरक्षा हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में विषेकर एल0ई0डी0 लाईटें लगाई गई हैं, ताकि महिलायें बिना डर के मार्गों पर आवागमन कर सकें एवं देष, प्रदेष तथा इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ सके।
गौरतलब है कि एल0ई0डी0 लाईटों के लगने से पारंपरिक स्ट्रीट लाईट की अपेक्षा 54 2525ः कम ऊर्जा की खपत होती है । साथ ही इन लाईटों से उक्त अत्यधिक
मात्रा में कार्बन उत्सर्जन कम होता, जिससे कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में सहायता मिल सके। इसके अतिरिक्त एल0ई0डी0 लाईटें अप्रत्यक्ष रूप से प्रदूषण पर नियंत्रण रखने में भी सहाय क सिद्ध होती हैं।
नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्थापित एल0ई0डी0 नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्थापित एल0ई0डी0 परियोजना परियोजना ककीी विभिन्न विभिन्न संस्थाओं/विभागों द्वारा संस्थाओं/विभागों द्वारा सराहना भी की गई है तथा इस परियोजना हेतु नौएडा सराहना भी की गई है तथा इस परियोजना हेतु नौएडा प्राधिकरण को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैः-प्राधिकरण को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैः-
विजित पुरस्कार
1. Best Climate Smart City Project category selected for Smart City
Empowering India Awards 2020 by MoHUA.
2. Best Cities under Sliver Category Award , awarded by SKOCH
3. IOT Award for successfully implementation
नौएडा क्षेत्र में पथ-प्रकाा व्यवस्था अन्य विभिन्न क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक सु दृढ़ तथापि नौएडा प्राधिकरण द्वारा अधिक से अधिक एल0ई0डी0 लाईटें लगाकर पथ-प्रका व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाना प्रगतिरत है, ताकि रात्रि के अंधेरे में लोगों को वि ो ाकर महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना
न करना पड़े।