टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (01/08/2022): नोएडा के सेक्टर 46 में ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र ने नोएडा के सेक्टर 9 लॉयर्स सोसायटी के सुप्रीम टॉवर्स में कल्पतरु कार्यक्रम का आयोजन किया और साथ में रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए रक्षाबंधन का आध्यात्मिक मतलब भी बताया ।
कल्पतरूह कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्मकुमारी ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह संकल्प लिया है कि देश भर के सभी सेवा केंद्र मिलकर लगभग 75 दिनों में 40 लाख पेड़ लगाएंगे। इसी लक्ष्य से नोएडा के सेक्टर 9 में सभी लोग एकत्रित हुए थे और प्रकृति को सहयोग देते हुए हर सदस्य ने एक-एक पौध को लगाया था।
ब्रह्मकुमारी कीर्ति ने संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हम पेड़ लगाते हैं, और उसके बाद उस पेड़ को बढ़ने का भी ध्यान रखना चाहिए ऐसे ही हम सभी अपने अंदर एक अच्छाई का बीज भी बो सकते हैं। प्रतिदिन योग के माध्यम से उस अच्छाई को आदत डाले तो प्रकृति के साथ साथ ही सुंदर समाज का विकास हो सकता है। उन्होंने बताया कि सबके प्रति शुभ भावना रखते हुए हमें अपने मन को पवित्र बनाना चाहिए यही संदेश हमें राखी का त्यौहार देता है।।