नोएडा सेक्टर 15 में ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया गया । इस दंगल में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलड़ियों ने भाग लिया, जिसमे की पहले स्थान पर मोनू पुराना ने जीत दर्ज कराई, दूसरे स्थान पर आशीष (छत्रसाल स्टेडियम) रहे और तीसरे स्थान पर साहिल(चाँदरूप अखाड़ा) के पहलवान ने जीत दर्ज कराई।
वही हर साल की तरह इस साल भी नोएडा सेक्टर 15 ऋषि पाल क्रीड़ा स्थल में विशाल दंगल का आयोजन कराया गया। इस दंगल का आयोजन ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा पिछले 26 सालों से लगातार कराया जा रहा है जिस कड़ी में आज 16 अक्टूबर 2021 को भाई रिशिपाल की 27 वी पुण्यतिथि पर विशाल दंगल का संचालन किया गया । इस दंगल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर इस दंगल की शोभा बढ़ाई, वही इस दंगल में महिला पहलवानों ने भी जज्बा दिखाकर दंगल में एक अलग ही जान फूक दी। आपको बता दें कि आज यह दंगल सुबह 11:00 बजे से शुरू हुआ और शाम 6:00 बजे तक इस दंगल का संचालन किया गया, जिसमे की भाग लेने के लिए यूपी,हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक के खिलाड़ी यहां भाग लेने के लिए पहुचे। आज के इस दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती *₹100000* की थी और इस इनाम राशि के साथ ऋषिपाल केसरी गोल्ड कप के विजेता पहलवान *मोनू पुराना* (छत्रसाल) रहे, बात करें दूसरे स्थान की तो दूसरे स्थान पर आशीष (छत्रसाल स्टेडियम) के पहलवान ने 51 हजार जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, तीसरे स्थान पर साहिल (चांदरूप खलीफा) के पहलवान ने जीता जिसको पुरस्कार राशि के रूप में ₹31000 दिए गए और चौथे स्थान पर राहुल राठी ने जीत दर्ज करा कर ₹15000 की राशि अपने नाम की। वही बात करें महिला पहलवानों की सबसे बड़ी कुश्ती ₹17000 के लिए खेली गई जिसमें की कड़ा मुकाबला नैना रोहतक और मानसी भड़ाना के बीच रहा इस मुकाबले में नैना रोहतक ने जीत दर्ज कर इनाम राशि का 75% अपने नाम किया, और इनाम राशि का 25% मानसी भडाणा को दिया गया। वही हम बात करे दूसरा बड़े मुकाबले की तो महिला पहलवानों के बीच यह मुकाबला ₹13000 के लिए खेला गया जिसमें की रितिका रोहतक और नेहा राजकुमार गोस्वामी के बीच मुकाबला हुआ और रितिक रोहतक ने मुकाबला जीत कर इनाम राशि का 75% अपने नाम किया और इनाम राशि का 25% दूसरी खिलाड़ी नेहा राजकुमार गोस्वामी को दिया गया। इस दंगल की अध्यक्षता जय प्रकाश जी (हिन्द केसरी) ने की वही कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में श्री पंकज सिंह जी (विधायक,नोएडा) रहे और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जोगिंदर अवाना(विधायक, राजस्थान), नवाब सिंह नागर(पूर्व मंत्री), सतवीर गुर्जर(पूर्व विधायक) मौजूद रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष पार्षद सरिता विहार,श्री एन. पी. सिंह (रिटायर्ड I.AS), इंदु प्रकाश(O.S.D,नोएडा प्राधिकरण), अविनाश त्रिपाठी(O.S.D, नोएडा प्रधिकरण),ओमपाल प्रमुख,सुनील चौधरी (सपा नेता), और पंजक अवाना(आप नेता) भी मौजूद रहे। इस ट्रस्ट की सूची में चौधरी अतर सिंह, सतीश प्रमुख, धर्मवीर सिंह, महेंद्र अवाना, रामपाल अवाना, हरिओम कसाना, मास्टर केसरी सिंह, कृपाराम शर्मा, राजकुमार चौधरी (पूर्व एन.ई.ए अध्यक्ष), सत्य प्रकाश चौहान, राजू बक्शी, नरेश गुप्ता, जहांन सिंह नागर, अजब सिंह कसाना, प्रसादी प्रधान, ओमेंद्र प्रधान, ओमवीर सिंह करहना, सुमेर रावत, ब्रह्म सिंह अवाना, रोहताश अवाना और मनीष चौधरी मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।