जिलाधिकारी सार्वजानिक स्थानों व् कार्यालयों का समय समय पर करें औचक निरीक्षण : एन सी एफ ने दिया सुझाव

नौएडा (17.10.2021) : नौएडा सिटीजन फोरम (एन सी एफ) के एक प्रतिनिधिमण्डल ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई जी के साथ सामाजिक मुद्दों पर उनके कैंप कार्यालय पर बैठक की | बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई | डी एम ने विस्तार से प्रतिनिधिमण्डल की बातों को सुना और आश्वस्त किया की जनहित में सदैव उनका समर्थन नौएडा सिटीजन फोरम को है | नौएडा सिटीजन फोरम में अपने ज्ञापन पत्र में सुझाव दिया की जिलाधिकारी जी समय समय पर सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजानिक स्थानों का औचक निरीक्षण करें तो जनसामान्य की समस्याओं से सीधा रूबरू हो सकेंगे तथा आम जन में भी इसका अच्छा सन्देश जायेगा | ज्ञापन पत्र में दिए गए अन्य सुझावों में किसानों की मांगों को नौएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में शामिल किया जाना व् एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाना, नौएडा में पासपोर्ट कार्यालय का सञ्चालन शुरू कराया जाना, तिमाही आधार पर नौएडा के सभी सामाजिक संस्थाओं की सामूहिक बैठक जिलाधिकारी द्वारा किया जाना, विज़िटर्स की गाड़ियों को ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज़ के अन्दर पार्क करवाया जाना जोकि अभी बिल्डरों की मनमानी के चलते बाहर सड़कों पर ही पार्क करवाई जाती हैं, ई रिक्शाओं का पंजीकरण करवाया जाना व् इनके चालकों को ट्रैफिक/ यातायात के नियमों की जानकारी हेतु ट्रेनिंग दिलवाया जाना, वेंडर पॉलिसी के तहत वेन्डरों को जगह आवंटित किये जाने के बाद भी सड़कों पर अब भी वेंडरों की स्थिति जस की तस बनी हुई है इसकी जाँच होनी चाहिए|  जिलाधिकारी ने ज्ञापन पत्र में दिए गए सुझावों की सरहाना करते हुए इन पर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया | डी एम के साथ बैठक में एन सी एफ के अध्यक्ष एडवोकेट पी.एस. जैन, सेक्रेटरी जनरल प्रशान्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल कुमार शर्मा, सचिव अंकित अरोड़ा उपस्थित रहे |