नोएडा प्राधिकरण शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए एक के बाद एक यंत्र ला रही है। प्राधिकरण द्वारा गीले कूड़े से खाद बनाने के लिए बायोमिथिनेशन मशीनें स्थापित की गई हैं।
नोएडा के सेग्रिगेटेड वेस्ट को एक साथ कलेक्ट कर गीले कूड़े से खाद बनाने के लिए 30 बायोमिथिनेशन मशीनें लाई गई हैं।
प्राधिकरण द्वारा रेसीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन को मशीन की खरीद पर 90 % तक की छूट दी जाती है और साथ ही नोएडा वासियों को जागरूक कर कहा गया है अपने घर का गिला कूड़ा अलग कर सही कूड़ेदान में डालें, ताकि इससे वेस्ट को खाद में बदला जा सके।