नॉएडा को स्वच्छ बनाने में करें योगदान और जीतें 51,000 रूपए तक का इनाम

नॉएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पहले पायदान पर लाने के लिए प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। किसी भी शहर को स्वच्छ बनाने में नागरिकों की अहम भूमिका होती है, इसी को देखते हुए प्राधिकरण ने “Swachh Innovative Technology Challenge” लांच किया है, जिसके जरिये आम नागरिकों को स्वच्छता की इस मुहीम से जोड़ने में मदद मिलेगी।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कोई भी नागरिक, NGO एंव कोई अन्य नागरिक समूह आदि Social Inclusion, Zero Dumo / SWM, Plastic Management & Digital Enablement की श्रेणी मे प्रतिभाग कर सकते है।

नीचे दिए गए गूगल लिंक द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
//forms.gle/gZehrBb6XWSLE8xW6

चयनित प्रविष्टियां को नॉएडा प्राधिकरण पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित करेगा ।

प्रथम पुरस्कार – रु 51,000 (प्रत्येक श्रेणी में)
द्वितीय पुरस्कार – रु 35,000 (प्रत्येक श्रेणी में)
तृतीय पुरस्कार – रु 21,000 (प्रत्येक श्रेणी में)

प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 सांय 6 बजे तक है |