आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपर पुलिस उपायुक्त-सेन्ट्रल नोएडा ने मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

Noida (20/12/2021): पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 20.12.2021 को अपर पुलिस उपायुक्त-सेन्ट्रल नोएडा इलामारन जी द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेन्ट्रल नोएडा अब्दुल कादिर व सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा योगेन्द्र सिंह के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया।
1.अपर पुलिस उपायुक्त, सेन्ट्रल नोएडा द्वारा थाना फेस-3 क्षेत्रांतर्गत श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गढी चौखण्डी के बूथ संख्या 558,559,560,561,562,563,564, दि मिलेनियम स्कूल सैक्टर-119के बूथ संख्या-578,579,580,581,582,583,584,585, प्रा0 पा0 बहलोलपुर के बूथ संख्या-586,587,588,589,590,591,592,593,594,595, नंदा पब्लिक स्कूल चोटपुर के बूथ संख्या-600,601,602,603,604,605,606,607 का भ्रमण किया गया।

2.सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेन्ट्रल नोएडा द्वारा थाना फेस-3 क्षेत्रान्तर्गत चौकी बहलोलपुर क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र का भ्रमण किया गया।

3.सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा द्वारा थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत विशाल इन्टरनेशनल स्कूल सरस्वती, कुंज चिपियाना खुर्द, गौर इण्टरनेशनल स्कूल गौर सिटी द्वितीय, गौर इण्टरनेशनल स्कूल जूनियर विंग गौर सिटी द्वितीय, मंथन पब्लिक स्कूल गौर सिटी द्वितीय, गगन पब्लिक स्कूल गौर सिटी द्वितीय, प्राथमिक विधालय हैबतपुर, प्राथमिक विधालय युसूफपुर चकशाहबेरी, माउन्ट विंग स्कूल युसूफपुर चकशाहबेरी, प्रा0पा0 रिक्षपाल गढी चिपियाना खुर्द, देव प्रा0 स्कूल चिपियाना खुर्द, कन्हैयालाल प्रा0 स्कूल पुराना हैबतपुर के सभी बूथो का भ्रमण किया गया।

4.सभी मतदान केन्द्रों पर चार दीवारी को चेक किया गया।

5.सभी मतदान केन्द्रों पर लाईट को चेक किया गया तथा आवश्यक लाईट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

6.सभी मतदान केन्द्रों पर प्रवेश व निकास के रास्ते का प्रबन्ध किया गया।

7.सभी मतदान केन्द्रों पर आने-जाने के रास्तों को चेक किया गया।

8.सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता की सुविधा हेतु पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

9.मतदान केन्द्रों पर थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को चुनाव आयोग से प्राप्त आदेशों-निर्देशों का भली-भांति पालन करने हेतु निर्देश दिये गये।