Noida (21/12/2021): नेफोवा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को चिट्ठी लिख CAG रिपोर्ट के मुताबिक नॉएडा प्राधिकरण के प्लाट अलॉटमेंट कमिटी के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की माँग किया है। नेफोवा ने मुख्यमंत्री के नाम गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही नॉएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण ने सीईओ को ईमेल भी किया है।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते नॉएडा प्राधिकरण के ऊपर CAG जाँच की रिपोर्ट विधान सभा में पेश हुआ था जिसमे नॉएडा प्राधिकरण में भ्रस्टाचार और मिलीभगत की बात खुल कर सामने आयी है। मुख्यमंत्री जी से हम माँग करते है कि जाँच रिपोर्ट के अनुसार सभी दोषी अधिकारियों खासकर प्लॉट अलॉटमेंट कमिटी के अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए। प्लाट अलॉटमेंट कमिटी ने ही बिना सोचे समझे बिल्डरों को जमीन रेवड़ियों की तरह बाँटा था जिसका नतीजा आज घर खरीदार भुगत रहा है। कई हज़ार घर खरीदारों को अभी भी घर नहीं मिला है और कई हज़ार घर खरीदार ऐसे भी है जिन्हे अपना फ्लैट तो मिल गया है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुयी है। यदि जमीन देने के पहले बिल्डरों के बारे में जाँच पड़ताल पहले किया जाता तो अभी घर खरीदार दर-दर भटकने को मजबूर नहीं होते।