टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA (05/01/2022): प्रदेश में अब तक कुल 9,37,993,314 सैम्पल की जांच की गयी
पिछले 24 घंटे में 51 तथा अब तक कुल 16,88,058
लोग कोविड-19 से ठीक हुये
प्रदेश में कोरोना के कुल 5158 एक्टिव मामले
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है
प्रदेश में कल 04 जनवरी, 2022 को एक दिन में 13,78,906 डोज दी गयी
प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 12,93,95,069 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 87.7 प्रतिशत है
दूसरी डोज 7,54,36,155 लगायी गयी हैं जो 18 वर्ष से
अधिक आयु वर्ग के लोगों का 51.17 प्रतिशत है
अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,48,31,224 डोज दी जा चुकी
15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 4,60,237 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 3.28 प्रतिशत है
कोविड-19 के दृष्टिगत दो महत्वपूर्ण शासनादेश जारी किये गये है
पहले शासनादेश के अनुसार बच्चों को टीकाकरण के दिन तथा
अगले दिन अवकाश की सुविधा प्रदान की गयी है
यदि विद्यालयो में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जाते है तो
वैक्सीनेशन के अगले दिन अवकाश दिया जायेगा
दूसरे शासनादेश के अनुसार जिन जनपदों में 1000 से अधिक कोविड
के एक्टिव केस होंगे वहाँ पर 10वी कक्षा तक के सभी
शैक्षिक संस्थान बन्द किये जायेंगे
रात्रिकालीन कर्फयू रात 10 बजे से सुबह 06 तक लागू रहेगा
चिडियाघर, स्मारक आदि में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित
कर आने वाले लोग को चेक किया जायेगा
होटल, फूड प्वाइंटस, सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत
की क्षमता के साथ संचालित होंगे
अभी फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में ही 1000 से
अधिक कोविड के एक्टिव केस है
प्रदेश के 33 जनपदों में कोविड के 10 से भी कम एक्टिव केस है
भारत सरकार द्वारा होम आइसोलेशन के
सबंध मे नई गाइडलाइन जारी की गयी
जिसके अनुसार होम आइसोलेशन की अवधि 07 दिन कर दी गयी है
किसी प्रकार के कोविड से सबंधित भ्रामक खबर
पर न घबराये और न ही भयभीत हो
सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये
जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर ले ले
कोविड के नये मरीजों का हास्पिटलाइजेशन नहीं के बराबर है
सरकारी केन्द्रो पर कोविड की टेस्टिंग व ईलाज निःशुल्क किया जा रहा है
सरकारी केन्द्रो पर कोविड की टेस्टिंग व ईलाज निःशुल्क किया जा रहा है
कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है, इसलिए
सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे
टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन
18001805145 पर सम्पर्क करे
-श्री अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ: 05 जनवरी 2022
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,92,430 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमें कोरोना संक्रमण के 2038 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,37,993,314 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 51 तथा अब तक कुल 16,88,058 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 5158 एक्टिव मामले हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 04 जनवरी, 2022 को एक दिन में 13,78,906 डोज दी गयी। प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 12,93,95,069 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 87.7 प्रतिशत है। दूसरी डोज 7,54,36,155 लगायी गयी हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 51.17 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,48,31,224 डोज दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 4,60,237 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 3.28 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत दो महत्वपूर्ण शासनादेश जारी किये गये है। पहले शासनादेश के अनुसार बच्चों को टीकाकरण के दिन तथा अगले दिन अवकाश की सुविधा प्रदान की गयी है। यदि विद्यालयो में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जाते है तो वैक्सीनेशन के अगले दिन अवकाश दिया जायेगा। दूसरे शासनादेश के अनुसार जिन जनपदों में 1000 से अधिक कोविड के एक्टिव केस होंगे वहाँ पर 10वी कक्षा तक के सभी शैक्षिक संस्थान बन्द किये जायेंगे। रात्रिकालीन कर्फयू रात 10 बजे से सुबह 06 तक लागू रहेगा। इसके अतिरिक्त चिडियाघर, स्मारक आदि में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर आने वाले लोग को चेक किया जायेगा। होटल, फूड प्वाइंटस, सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में ही 1000 से अधिक कोविड के एक्टिव केस है। प्रदेश के 33 जनपदों में कोविड के 10 से भी कम एक्टिव केस है।
श्री प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार द्वारा होम आइसोलेशन के सबंध मे नई गाइडलाइन जारी की गयी है। जिसके अनुसार होम आइसोलेशन की अवधि 07 दिन कर दी गयी है। उन्होने लोगों से कहा की किसी प्रकार के कोविड से सबंधित भ्रामक खबर पर न घबराये और न ही भयभीत हो। उन्होने लोगो से कहा कि सबी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर ले ले। उन्होने कहा कि कोविड के नये मरीजों का हास्पिटलाइजेशन नहीं के बराबर है। उन्होने कहा कि सरकारी केन्द्रो पर कोविड की टेस्टिंग व ईलाज निःशुल्क किया जा रहा है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।