विमल शर्मा पैनल पांचवी बार विजयी
आर० डब्लू० ए० सेक्टर 50 की वर्ष 2019-2021 की कार्यकारिणी के चुनाव आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर 50 में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी आर० आर० वर्मा की देखरेख में सेक्टर के कुल 576 मतदाताओं में से कुल 495 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। चुनाव में विमल शर्मा पैनल विजयी रहा।

Related