जाति धर्म की अफीम से बाहर निकलकर आगामी चुनाव में नैतिक मतदान करें सभी मतदाता-ं डीएम

NOIDA ROHIT SHARMA

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जनपद में आगामी 11 फरवरी को होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन-ंउचय2017 के मतदान में जाति धर्म की अफीम से बाहर निकल कर नैतिक आधार सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें ताकि के धर्मग्रन्थ संविधान के अनुसार भारत का लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सकें और सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करें ताकि उनके अधिकार का लोक तंत्र में पूर्ण प्रयोग हो सकें। श्री सिंह पटेल लोक साॅस्कृतिक संस्थान नाॅलिज पार्क गे्रटर नोएडा में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर युवा लोक साॅस्कृति महोत्व में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिये पे्ररित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि विगत चुनावों में प्राय देखने में आया है कि निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार मतदाताओं को जाति, धर्म, प्रलोभन या भय दिखाकर वोट माॅगते है जिससे मतदाता भ्रमित होकर अपने मत का प्रयोग करता है यह भारत देश के लोकतंत्र एवं संविधान के लिये बहुत ही घातक है इस सम्बन्ध में माननीय न्यायालय के स्पष्ट आदेश है कि अब किसी भी चुनाव में उम्मीदवार जाति एवं धर्म को जोड़कर वोट नहीं माॅगेंगें। अतः इस सम्बन्ध में मतदाताओं को अपने मत की ताकत को पहचानना होगा उनके वोट से ही भारत के धर्मग्रन्थ के अनुसार देश का लोकतंत्र तैयार होता है। अतः सभी मतदाता अपने स्व विवेक को जागृत करते हुये देश के विकास आगे ब-सजये और देश का लोकतंत्र मजबूत बने इसके लिये आगामी चुनाव में नैतिक मतदान करें ताकि हमारे देश लोकतंत्र और अधिक विश्व प्रसिद्ध बन सकें। जिलाधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समस्त युवाओं एवं मतदाताओ को आगामी चुनाव में नैतिक मतदान करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होनें लोक कलाकारों के गायन की प्रसंशा करते हुये उनके माध्यम से अपेक्षा की है कि उनके द्वारा आगें भी इसीप्रकार कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिये पे्ररित किया जाये।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पटेल लोक साॅस्कृतिक संस्थान के तत्वाधान में जनपद के 50 से ज्यादा लोक गायकों के द्वारा अपनी रागनी एवं लोक गीतों के माध्यम से मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान करने के लिये पे्ररित किया और यह भी संदेश दिया कि उन्हें वोट क्यों डालनाचाहिये और भारत के लोकतंत्र में उनके वोट की क्या ताकत है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में लोक गायकों का हौसला ब-सजयाते हुये उनका सम्मान भी किया। जनपद के प्रसिद्ध लोक कलाकार ब्रम्हपाल नागर के द्वारा जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा लिखित वोट डालना क्यो जरूरी मतदाता की क्या ताकत है नैतिक मतदान के सम्बन्ध गीत प्रस्तुत किया।