NOIDA ROHIT SHARMA
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी बूथों पर अन्तिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया। जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा भी इस कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करते हुये अल्फा-ंउचय1 के सैन्ट जोजफ स्कूल में पहुॅचकर दादरी विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 389 से 397 तक का निरीक्षण किया गया। यहाॅ पर उपस्थित बीएलओं द्वारा जिलाधिकारी
को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा जिनके फार्म-ंउचय6 भरवाये गये थे उनमें से बहुत से मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में आने से छूट गया है। डीएम ने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दिये कि आगामी 16 जनवरी तक ऐसे सभी के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि जिनके द्वारा फार्म-ंउचय6 भरा गया है वह आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें। उन्होनें कहा यह कार्यवाही सभी बूथों पर गहनता के साथ की जाये ताकि कोई भी मतदाता अपने वोट से वंचित न रहने पाये। जीबीयू के हाल संख्या 2 में 13 जनवरी को सायं 3 बजे समस्त अनुवीक्षण व्यय
सम्बन्धित टीमों की होगी बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार के द्वारा जानकारी देते हुये अवगत कराया है कि 13 जनवरी को सायं 3 बजे से जीबीयू के हाल संख्या-ंउचय2 में व्यय अनुवीक्षण से सम्बन्धित टीमों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। आयोजित बैठक में उड़न दस्ता टीमों, स्टेटिक टीमों, वीडियों
निगरानी टीमों, वीडियों अवलोकन टीमों, लेखादल के अधिकारी एवं समस्त सहायक व्यय पे्रक्षक भाग लेगें। उन्होनंे सभी अधिकारियों को स्पष्ट करते हुये उनका आहवान किया है कि जो भी अधिकारी इस बैठक में अनुपस्थित होगें उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत रिर्पोट दर्ज कराते हुये कार्यवाही की जायेगी जिसकी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की
होगीं। उन्होनंे सभी टीमों के अधिकारियों को निर्धारित समय एवं स्थान पर समय से पहुॅचने के निर्देश दिये है।