टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (20 जनवरी 2022): जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल.वाई. ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि जनपद में इलेक्ट्रॉनिक चुनाव प्रचार के लिए जैसे ऑडियो, वीडियो, स्लाइड या सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले जाने वाले मैसेज, पंपलेट आदि का प्रचार प्रसार करने से पूर्व एमसीएमसी/ जिला सूचना कार्यालय से अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि प्रचार प्रसार के लिए अनुमति लेने के लिए प्रत्याशी एमसीएमसी/ जिला सूचना कार्यालय कक्ष संख्या 201A प्रथम तल कलेक्ट्रेट सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में संपर्क करते हुए निर्धारित फार्म भर कर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।
अन्यथा की स्थिति में यदि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा बिना अनुमति के इलेक्ट्रॉनिक प्रचार प्रसार किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिसके जिम्मेदार संबंधित प्रत्याशी स्वयं होंगे।