टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21 जनवरी 2022) : थाना फेस-3 पुलिस द्वारा दिनांक 21.01.2022 को सेक्टर-70 में स्थित घर में घुसकर की गयी लूट के फरार चल रहे आरोपियों विकास सिंह पुत्र अमर सिंह नि0 काकोली थाना नबाबगंज जिला फरूखाबाद एवं नवीन उर्फ नायडू पुत्र नरेश कुमार नि0 हरसाव थाना कविनगर जिला गाजियाबाद को गढी चौखण्डी गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया सभी सामान शतप्रतिशत, लूट में प्रयुक्त एक बुलेट मोटर साईकिल नं0 यूपी 16 सीएम 6916व 44 हजार रूपये, 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना फेस 3 पर मु0अ0सं0 48/2022 धारा 323/342/392 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है।
घटना का विवरण
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19.01.2022 को वादी के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0 48/2022 धारा 323/342/392 भादवि पंजीकृत है।
नोट- पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये से पुरूस्कृत करने की घोषण की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.विकास सिंह पुत्र अमर सिंह नि0 काकोली थाना नबाबगंज जिला फर्रूखाबाद
2.नवीन उर्फ नायडू पुत्र नरेश कुमार नि0 हरसाव थाना कविनगर जिला गाजियाबाद
फरार अभियुक्त का विवरण-
रिंकू उर्फ भूरी पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम सिसोली थाना किठौर जनपद मेरठ।
अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 48/2022 धारा 323/342/392 भादवि थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः-
घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटर साईकिल नं0 UP16CM 6916
44 हजार रूपये नगद
एक सिक्का एनटीपीसी लिखा चाँदी का
एक सिक्का गणेश लक्ष्मी चाँदी का
एक सिक्का मा दुर्गा चाँदी का
एक छोटी मुर्ति करीब डेढ इंच सरस्वती देवी चाँदी की
एक डिब्बी टिका / सिन्दुर सफेद धातु चाँदी का
एक कप चाँदी का
एक कटोरी चाँदी की
एक छोटी गिलासी चाँदी की
एक डिब्बी सिन्दुर गदा आकर जैसी चाँदी की
एक प्लेट जिस पर एनटीपीसी 2003 लिखा है
एक छोटी प्लेट चाँदी की
एक स्टैण्ड फुलनुमा पूजा का टिका लगाने का चाँदी का
एक टिका जनानी चाँदी का
पाँच जोडी चुकटी सफेद चाँदी की
एक जोडी पाजेब चाँदी की
एक जोडी पाजेब टुटी हुई झुंगरू लगी हुई चाँदी की
एक ब्रेसलेट चाँदी की
एक माला मोती पिली धातु जढित
एक जोडी कानो के झुमके मोती लगे हुए पीली धातु मे जढित
दो जोडी टोप्स सफेद मोती जढित
एक जोडी छोटा बुन्दा मोती जढित
एक घडी ओ आर आई फ्लेम गोल्डन रंग की लाल पिते वाली
एक गले का लाकेट धागे नुमा चौन चाँदी का
03 सोने के कडें
01 सोने का सिक्का जिस पर NTPC लिखा है ।
01 चौन पीली धातु जिस पर PCJ लिखा है ।
01 सिंगल पीली धातु की कानो की बाली
01 कान का टाप्स
01 कान की बाली
01 कान की बाली
01 नथनी
01 चश्मा ORIFLAME
01 टैब टूटी हुई हालत में
01 टैब सैमसंग ( जले हुए अवशेष)
01 लूट के पैसो से खरीदा हुआ फोन
घर से लेजाई गयी कैंची
01 वादिया का फोटो
01 मोतियों की माला सोने की
01 PERL की माला
01 हाथ में पहनने का बाला
02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।