नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन विस्तार को मंजूरी : यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23 नवंबर, 2024): नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास साबित हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद् की बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो (Aqua Line Metro) की एक्वा लाइन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इस परियोजना के तहत नोएडा सेक्टर-51 (Noida Sector 51) से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-V (Knowledge Park-V) तक 17.435 किमी लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा।

इस परियोजना का उद्देश्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida Connectivity) के बीच यात्रा को और अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाना है। यह विस्तार विशेष रूप से उन हजारों यात्रियों (Daily Commuters) के लिए मददगार साबित होगा, जो रोज़ाना नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन करते हैं।

परियोजना की कुल लागत 1,588 करोड़ रुपये (Project Cost: ₹1,588 Crore) होगी। इसमें 394 करोड़ रुपये का खर्च भारत सरकार (Government of India) उठाएगी, जबकि 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार (State Government) की ओर से दिए जाएंगे। राज्य सरकार के हिस्से की 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) वहन करेंगे।

इस नई मेट्रो लाइन (Metro Line Extension) के माध्यम से यात्रियों को ट्रैफिक जाम (Traffic Congestion) की समस्या से राहत मिलेगी और यात्रा में लगने वाला समय भी कम होगा। इसके अलावा, यह परियोजना नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों (Economic and Social Development) को और अधिक गति देगी।

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) इस परियोजना का संचालन करेगा। प्रस्ताव के अनुसार, इस मेट्रो लाइन पर कई नए मेट्रो स्टेशन (New Metro Stations) बनाए जाएंगे, जो यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी (Better Connectivity) प्रदान करेंगे।

यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण (Environmental Benefits) की दिशा में भी अहम कदम है, क्योंकि मेट्रो सेवा से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी, जिससे प्रदूषण (Pollution Reduction) में कमी आएगी।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।