कक्षा 12 की छात्रा याशिका ने अपने सहयोगियों के साथ नोएडा में बेज़ुबान पशुओं के लिए शेल्टर होम की शुरुआत

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24 नवंबर, 2024): प्रोमिथियस स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा याशिका सालवन द्वारा स्थापित साम्या आर्ट सोसाइटी ने अनोखी एक पहल करते हुए संस्थापक विभा चुघ‌ के मार्गदर्शन में एक सामुदायिक परियोजना के लिए नोएडा में पॉश डॉग शेल्टर होम के साथ भागीदारी की है। उन्होंने शेल्टर होम की दीवार पर आकर्षक भित्ति चित्र बनवाये, जिसमें शेल्टर से पालतू जानवरों को गोद लेने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। यह कलाकृति करुणा, पालतू जानवरों से मिलने वाली खुशी और मनुष्यों और जानवरों के बीच के प्राकृतिक बंधन को दर्शाता है, जो नागरिकों को बेज़ुबान आवारा कुत्तों के जीवन के लिए भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है।

रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध साम्या आर्ट सोसाइटी, कला प्रदर्शनियों और कविता पाठ जैसे विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है। जो युवा कलाकारों को न केवल उत्साहित करती है बल्कि सार्थक कारणों से जुड़ने का अवसर प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। यह पहल कला का उपयोग करके बदलाव लाने की याशिका सालवन की दूरदृष्टि को दर्शाती है, जबकि विभा चुघ का पशुओं के प्रति प्रेम एवं समर्पण, विशेष रूप से कोविड-19 की महामारी के दौरान, कमजोर जानवरों की देखभाल के महत्व को पुष्ट करता है।

इस भित्ति चित्र के माध्यम से साम्या आर्ट सोसाइटी दिखाती है कि कला द्वारा भी लोगों के अंदर बेज़ुबान जानवरों के प्रति सहानुभूति को प्रेरित किया जा सकता है और बेज़ुबान की आवाज़ को सुना जा सकता है और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा दिया जा सकता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।