टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22 नवंबर, 2024): नोएडा फेस-2 थाना पुलिस ने 22 नवंबर 2024 को चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार किया। घटना सीएनजी पंप के पास सर्विस रोड (Service Road) पर हुई, जब पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। बदमाश रुकने के बजाय भागने लगे और उनकी बाइक फिसल गई।
भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग (Firing) की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सुमित (जिला एटा निवासी) के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल (Hospital) भेजा गया। दूसरा बदमाश विनोद (जिला अलीगढ़ निवासी) को भागते समय पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने इनके पास से बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो बाइक (Motorcycle), एक अवैध तमंचा (.315 बोर), कारतूस (Cartridges), और एक चाकू (Knife) बरामद किया। दोनों बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले (Criminal Cases) दर्ज हैं।
इस सफल कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी और उनकी टीम (Police Team) ने अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।