नोएडा के स्वच्छता हीरो कौन? प्राधिकरण ने जारी की स्वच्छ सिटीजन कांटेस्ट के विजेताओं की सूची

नोएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में चौथे पायदान पर लाने के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नंबर 1 पर लाने के लक्ष्य के साथ प्राधिकरण ने बीते कुछ महीनों में काफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिससे की नॉएडा की जनता को इस महत्वकांशी मुहीम से जोड़ा जा सके।

इसी के अंतर्गत 1 जनुअरी को प्राधिकरण ने स्वच्छ सिटीजन कांटेस्ट का आयोजन किया जिसमे कुल 304 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत 5 श्रेणियों मे क्रमशः जिगंल प्रतियोगिता मे 25 प्रविष्टियां, मूवी प्रतियोगिता में 32 प्रविष्टिया, वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिता में 09 प्रविष्टिया, पेंटिंग / ड्राईंग प्रतियोगिता में 220 प्रविष्टिया एवं नुक्कड़ नाटक में 18 प्रविष्टिया आयी थी।

ज्यूरी द्वारा प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय पुरूस्कार के लिए प्रविष्टियों का चयन किया गया है।

जिंगल प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम पुरूस्कार म्यूज़िक फैक्टरी, सैक्टर-133, द्वितीय पुरूस्कार- NINOS सैक्टर- 51 एवं तृतीय पुरूस्कार के लिए विश्व भारती पब्लिक स्कूल सैक्टर-28 को चयनित किया गया है।

मूवी प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम पुरूस्कार- अनहद मिश्रा सैक्टर-27, द्वितीय पुरूस्कार- दिनेश पाण्डे सैक्टर- 56 एव तृतीय पुरूस्कार- मान्या गोएंका सैक्टर-61 को दिया जायेगा ।

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम पुरूस्कार- म्यूज़िक फैक्ट्री सैक्टर-133, द्वितीय पुरूस्कार- डा. रूची जुनेजा सेक्टर – २३ एवं
तृतीय पुरूस्कार- Comfit Shoes Pvt Ltd सैक्टर-7 को चयनित किया गया है।

पेंटिंग/ड्राईंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम पुरूस्कार- बिजेन्द्र सिंह, सैक्टर-126; द्वितीय पुरूस्कार- वर्षा सिंह सैक्टर- 12 एव तृतीय पुरूस्कार- हार्दिक सिंह गहलौत सैक्टर-28 को चयनित किया गया है।

वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम पुरूस्कार – RWA सैक्टर-51, द्वितीय पुरूस्कार- घनश्याम सैक्टर- 31 एवं तृतीय पुरूस्कार-
The Earth Paradise School सैक्टर-31 को चयनित किया गया है।

सभी चयनित प्रतियोगियों को 31 जनवरी 2022 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा प्रथम पुरूस्कार- रु 21,000, द्वितीय पुरूस्कार- रु 15,000 एव तृतीय पुरूस्कार- रु 11,000 से सम्मानित किया जाएगा।