टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (01/02/2022): थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा बन्द पड़ी फैक्ट्री / कम्पनीयों में चोरी करने वाले गैंग के 05 अभियुक्तों को चोरी के माल व 03 तमंचा र3YYऔर 01-01 जिन्दा कारतूस व 02 चाकू व चोरी करने में प्रयुक्त गाडी बैगनार रजि0 नं0 DL 5C F 2030 सहित गिरफ्तार किया।
दिनांक 31.12.2022 की रात्री में थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा ग्राम हबीबपुर से बन्द पडी फैक्ट्री / कम्पनीयों में चोरी करने वाले गैंग के 05 नफर अभियुक्त 1. मो0 चाँद पुत्र शमीम निवासी मौहल्ला अकबराबाद नियर सरकारी अस्पताल कस्बा व थाना श्याना जिला बुलन्दशहर हाल पता पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर 2. अब्दुल अजीम पुत्र मौहम्मद नईम निवासी मौहल्ला मनिहारा वाला कुआं रूकनसराय थाना कोतवाली शहर जिला बुलन्दशहर हाल पता पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर 3. आजाद पुत्र स्व0 भूरे खां निवासी मौहल्ला अकबराबाद नियर सरकारी अस्पताल कस्बा व थाना श्याना जिला बुलन्दशहर हाल पता पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर 4. बोबी पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम हीरापुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर हाल पता पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर 5. शाहिद पुत्र स्व0 बाबू खां निवासी श्याना अड्डा, काशी राम कालोनी, 40 फुटा रोड नियर बस अड्डा थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर वर्तमान पता पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर को चाँद कबाड़ी की दुकान सुतयाना से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से थाना हाजा क्षेत्र में दिनांक 27.12.21 की रात्री में प्लाट नं0 312 प्रेस कम्पनी से चोरी गये सिल्वर शीट न्यूज पेपर छापने के 28 पीस व इलैक्ट्रोनिक पीस पैनल के अन्दर 07 पीस, एक रेग्यूलेटर पारस कम्पनी मय पाईप एक छोटा गैस सिलैण्डर 05 क्रि0ग्राम , 01 छोटा गैस चूल्हा , एक बैटरा सुकोई कम्पनी ,एक बैटरा ल्यूमिनस कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 839/21 धारा 380/457 भादवि थाना इकोटेक 03 गौतमबुद्दनगर बरामद हुआ तथा थाना सूरजपुर क्षेत्र में बन्द पडी कम्पनी से चोरी किया हुआ 01 चेन्जर SOCOMEC HPL SIR COVER CD 63A कम्पनी , एक इलैक्ट्रोनिक मोटर ब्लैक मैक्स कम्पनी , एक वर्निग पैनल आफ फ्रन्ट पीस, 01 इलैक्ट्रोनिक स्कीन पैनल आन आफ फ्रन्ट पीस QRUN कम्पनी, 01 चेन्जर SOCOMEC HPL कम्पनी , 01 ब्लोवर मोटर सूर्या कम्पनी, 01 पैनल इलैक्ट्रानिक , एक स्टील का रोलर बेलनाकार रोयल पराइड कम्पनी , स्टील के छोटे व बडे कुल 06 ब्लोक गोल रोलर , व 01 सिल्वर की फट्टी व चोरी सामान ले जाने व लाने में प्रयुक्त एक अदद बैंगनार गाडी रजि0 नं0 DL 5C F 2030 तथा 03 तमंचे 315 बोर मय एक एक जिन्दा कारतूस व 02 नाजायज चाकू बरामद हुआ ।
पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों को गिरफतार के ख़िलाफ़ धारा 413/3/25/380/457/411/307/ 2/3/307/420/412 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।