जनपद गौतमबुद्धनगर में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के नामाकंन प्रक्रिया के उपरान्त उम्मीदवारों के व्यय पर पैनी नजर रखने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गयी है । इस कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पे्रक्षक श्री उमेश चन्द्रकान्त फड़े जनपद में पधार चुके है और कलेक्टेªट के सभागार में उनके द्वारा अपनी प्रथम बैठक करते हुये व्यय अनुवीक्षण से सम्बन्धित सभी टीमों के अधिकारियों को सक्रियता दिखाते हुये सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के व्यय पर पैनी नजर बनाने के लिये कहा गया है, ताकि सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के द्वारा चुनाव प्रचार में किया जाने वाला खर्च छाया व्यय रजिस्टर में दर्ज किया जा सके। व्यय पे्रक्षक ने कहा कि निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित जो उड़न दस्ता टीम सभी विधान सभाओं के लिये बनायी गयी है उनके द्वारा पूर्ण सक्रियता दिखाते हुये यदि कही से भी निर्वाचन व्यय की सूचना उन्हें प्राप्त हो उनके द्वारा तत्काल आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही कर सूचना दी जाये ताकि होने वाले व्यय को सम्बन्धित उम्मीदवार के खर्च में सम्मलित किया जा सकें। इसी प्रकार स्थैटिक निगरानी टीम के अधिकारियों की भी यही कार्य एक निर्धारित स्थान पर चैकिंग करते हुये उम्मीदवारों के द्वारा किये जा रहे चुनाव व्यय की जानकारी होने पर उसकी सूचना तत्काल दी जाये ताकि वह व्यय भी सम्बन्धित उम्मीदवार के व्यय में जोड़ा जा सकें। उन्होनें कि कहा वीडियों निगरानी टीमों के अधिकारियों द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की सभाओं का गहनता के साथ वीडियों कबरेज किया जाये ताकि सम्बन्धित उम्मीदवार के व्यय का सही आकंलन कर उसके खर्च में शामिल किया जा सके। इसीप्रकार वीडियों अवलोकन टीम के द्वारा सभी सभाओं की कबरेज अवलोकन करते हुये अपनी रिर्पोट समय पर लेखा टीम को उपलब्ध करा दी जाये ताकि सभी प्रकार के व्यय को सम्बन्धित के व्यय में जोड़ा जा सकें। जिलाधिकारी एन पी सिंह ने इस अवसर पर व्यय पे्रक्षक को अवगत कराया कि व्यय अनुवीक्षण से सम्बन्धित टीमों का गठन पूर्व में ही करते हुये उन्हें गुणवत्ता परक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है और सभी के द्वारा अपनी अपनी ड्यूटी को अन्जाम दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सभी उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रहे उसके लिये सभी अधिकारियों की बैठकें आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है ताकि उनके द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। जनसामान्य व्यक्ति भी व्यय पे्रक्षक को दे सकेगें उम्मीदवारों के चुनाव व्यय की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग से जनपद गौतमबुद्धनगर के लिये नियुक्त व्यय पे्रक्षक श्री उमेश चन्द्रकान्त फडे़ ने जनसामान्य का आहवान किया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के चुनाव व्यय से सम्बन्धित जानकारी आम नागरिकों के द्वारा भी उन्हें दी जा सकती है। उन्होनें बताया कि उनका मोवाईल नम्बर 8527014962 है और इस नम्बर पर वाट्सेप के माध्यम से दी जा सकती है।
- Next Workshop on “Public Private Partnership in Handicrafts” for 60 Artisans across the country at Amity Universi ty.
- Previous Tennis Matches played North Zone Inter University Tennis (Women) tournament at Amity University
Recent Ten Posts
- नोएडा प्राधिकरण के CEO ने वर्क सर्किल -10 का किया निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश
- साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर कंपनी संचालक से 7.66 करोड़ रुपये ठगे
- नोएडा में फ्लैट रजिस्ट्री को लेकर होम बायर्स का जोरदार प्रदर्शन, मालिकाना हक नहीं मिलने से हैं नाराज
- IIA नोएडा की बैठक में उद्यमियों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
- नोएडा में कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
- नोएडा: हिंडन नदी पर पुल निर्माण परियोजना का निरीक्षण, अनियमितताएं उजागर
- “तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की होने नहीं दूंगा”, सेंट्रल नोएडा का ये मामला जानकर चौंक जाएंगे आप!
- नोएडा पुलिस ने अपहरण एवं हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को दबोचा, बच्चा सकुशल बरामद
- गौर ग्रुप नोएडा में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए 750 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
- UPITS के दौरान जाम लगने को लेकर हुई सख्त कार्रवाई, DCP ट्रैफिक लाइन हाजिर
Useful links
Most Viewed News Posts (In last 48 hours)
News Calender
M | T | W | T | F | S | S |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | |
7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 |
14 | 15 | 16 | 17 | 18 | 19 | 20 |
21 | 22 | 23 | 24 | 25 | 26 | 27 |
28 | 29 | 30 |
attachowk.com : Noida News portal was launched by Shri Shravan Kumar Sharma, IAS, District Magistrate, Gautam Budh Nagar on February 3, 2008. Copyright © 2008-2018. All Rights Reserved. Ten News. Terms Of use.