टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (5 फरवरी 2022): उत्तरप्रदेश के सियासी घमासान के बीच अब सियासीदलों के बड़े नेताओं की साख दाव पर लगती दिख रही है, आज हम बात कर रहे हैं गौतमबुद्ध नगर जिले के हॉट सीट नोएडा सदर की |
नोएडा सदर से जँहा एकतरफ भाजपा की नैया राजनाथ सिंह के सुपुत्र पंकज सिंह के हाथ में है वहीं कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक पर भरोसा जताया है। सपा ने अपने भरोसेमंद सुनील चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
क्या है नोएडा का जातीय समीकरण
अगर हम नोएडा के जातीय समीकरण पर नजर डालें तो एक अनुमान के मुताबिक यँहा लगभग करीब 1.50 लाख ब्राह्मण, 1.2 लाख वैश्य, 70 हजार मुस्लिम, 70हजार दलित और गुर्जर लगभग 50 हजार है।
क्या है जनता का मत
टेन न्यूज की टीम ने जब जमीन पर जाकर पड़ताल कि तो अधिकांश लोगों का यह मत था कि भाजपा के प्रत्याशी पंकज सिंह यँहा से बाजी मारने में सफल होंगे, हांलाकि बात अगर विपक्ष की करें तो कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
बहरहाल नोएडा में मतदान 10 फरवरी को होना है, और नतीजा 10 मार्च को आना है। और 10 मार्च को ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा की आखिर नोएडा का यह सीट किसके पाले में जाएगा।