टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (18/02/2022) : थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 01 लुटेरा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की पल्सर मो0सा0 व अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस ,लूटी गयी चैनों को बेचकर प्राप्त किये 7200 रूपये नकद व 01 मोटर साइकिल बरामद।
दिनांक 16.02.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 804/2021 धारा 393 भादवि , मु0अ0सं0 913/2021 धारा 392 भादवि0 , 990/2021 धारा 392 भादवि0 व 993/2021 धारा 392 भादवि0 से सम्बंधित घटना कारित करने वाले अभियुक्त, अजय कुमार पुत्र ज्ञानचन्द्र निवासी राधे श्याम कालोनी 5 कस्बा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद हाल पता एफ-267 उदल नगर पटेल मार्ग थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद उम्र 45 वर्ष को तिलपता गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से , उपरोक्त मुकदमो में लूटी गयी चैनो को बेचकर प्राप्त कुल 7200/रु व एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटर साइकिल फर्जी रजिं0नं0 -DL3SDS6633 सहीं रजि0नं0- UP16AE3170 पल्सर 150 रंग काला चेसिंस नंबर MD2A17CY3HWK00921 बरामद की गयी है।
घटनाओं का विवरण-
अभियुक्त अजय के द्वारा तिलपता में धर्म कांटे पर बैठे एक व्यक्ति से उसकी चैन लूटने का प्रयास किया था जिसके सम्बंध में सूरजपुर पर मु0अ0सं0 804/2021 धारा 393 भादवि0 पंजीकृत है , तथा दिनांक 18.11.2021 को डेल्टा-2 से एक महिला से चैन लूटी गयी थी जिसके सम्बंध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 913/2021 धारा 392 भादवि0 तथा दिनांक 20.11.2021 को ओमीक्रान-3 से एक महिला की चैन लूटी गयी थी जिसके सम्बंध में अभियोग संख्या-993/2021 पंजीकृत है तथा दिनांक 20.12.2021 को डेल्टा से एक महिला की चैन लूटी गयी थी जिसके सम्बंध में सूरजपुर पर अभियोग संख्या-990/2021 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत है तथा अभियुक्त से बरामदा मोटर साइकिल पल्सर उपरोक्त को अभियुक्त के द्वारा ग्रेटर नोएडा से चोरी कर पुलिस से बचने के लिए मोटर साइकिल पर रजि0नं0-DL3SDS6633 की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इस्तेमाल किया जा रहा था । अभियुक्त के द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर ,गाजियाबाद ,नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र मे लूट की घटना कारित की जाती थी । अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचा व मोटर साइकिल के सम्बंध में थाना सूरजपुर पर क्रमशः अभियोग संख्या 112/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व अभियोग संख्या -113/2022 धारा 414/482 भादवि0 पंजीकृत किया गया तथा बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगो में धारा 411 भादवि0 की वृद्धि की गयी ।
पुलिस ने बताया कि इतिहास में भी आरोपी के खिलाफ काफी मुकदमे दर्ज हैं।