टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (07/07/2023): नोएडा के एक स्कूल से अनोखा मामला सामने आया है। नोएडा शांति इंटरनेशनल स्कूल में एक टीचर ने 10-12 बच्चों के बाल काट दिए। जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी और स्कूल में जाकर टीचर द्वारा अनुचित रूप से बच्चों के बाल काटने पर जमकर विरोध किया। टीचर ने पहले माफी मांगी और फिर स्कूल ने कार्रवाई करते हुए ने टीचर को स्कूल से निकाल दिया।
एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 05 जुलाई को शांति इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 168 नोएडा में एक महिला टीचर द्वारा 10-12 बच्चों पर अनुशासनात्मक कारवाई करते हुए सांकेतिक रूप से बाल काटे गए थे। इस संबंध में, बच्चों के परिजनों ने 06 जुलाई को स्कूल पर जाकर विरोध किया। मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता की गई और इसके पश्चात स्कूल प्रशासन ने प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए टीचर को स्कूल से निकाल दिया है। टीचर द्वारा बच्चों के परिजनों से माफ़ी माँगी गयी। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और परिजनों के मध्य आपसी समझौता कर लिया गया।।