GAUTAM BUDH NAGAR DM N P SINGH WARNS ACTION AGAINST WHATSAPP GROUP ADMINS

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए एक आवश्यक सूचना

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का आव्हान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि चुनाव प्रचार के दौरान इलेक्ट्रोनिक माध्यम से किसी भी प्रकार के किए जाने वाले चुनाव प्रचार के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन करने के बाद संबंधित प्रचार सामग्री का mc mc के माध्यम से सत्यापन कराना आवश्यक है । यदि बिना एमसीएमसी के माध्यम से सत्यापन कराए बिना किसी भी उम्मीदवार का कोई विज्ञापन किसी भी इलेक्ट्रोनिक माध्यम पर संचालित होते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग के सुसंगत नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने इस संबंध में सभी ग्रुप एडमिन का भी आहवान किया है कि उनके द्वारा भी अपने ग्रुपों पर इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन चलाने से पूर्व उम्मीदवार की mc mc के माध्यम से अनुमति की पूर्ण यह जांच कर ली जाए उसके बाद ही कोई विज्ञापन किसी भी ग्रुप पर पोस्ट किया जाए अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्यवाही संग्यानित की जा सकती है । राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।