टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23/02/2022) : थाना दादरी पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की तीन स्ट्रीट लाईट बरामद।
दिनांक 22/02/2022 को सत्येन्द्र सिंह पुत्र अजयपाल सिंह निवासी ग्राम विशनपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर हमराही सचिन पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी उपरोक्त व महेन्द्र पुत्र अजयपाल सिंह निवासी उपरोक्त व प्रताप सिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी डी-64 सै0ज्यू-1 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के द्वारा अभियुक्तगण 1.बादल पुत्र बिजेन्द्र 2. मोहित पुत्र चमन उर्फ मदन 3. रोहित पुत्र चमन उर्फ मदन निवासी गण नट्ट मढिया थाना बिटा -2 गौतमबुद्धनगर 4. नरेश पुत्र बुद्धा निवासी बडराम थाना सदर पलवल हरियाणा को जनता के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 106/2022 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की तीन स्ट्रीट लाईटो को बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 379/411
के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।