नोएडा की दो चैंपियन महिलाओं को मिला सम्मान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13/03/2022): आज दिनांक 12 मार्च 2022 को आरडब्ल्यूए, सेक्टर 51, नोएडा, एचसीएल फाउंडेशन, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन और डीडी आरडब्ल्यूए द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें सम्मान देने हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया।

इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त डीसीपी रणविजय सिंह एवं नोएडा प्राधिकरण से ओएसडी इंदु प्रकाश रहे।

आज के प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहा जिसको एचसीएल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था। इस नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि हम सब समान हैं, हमें नारी का आदर और सम्मान करना चाहिए, हर घर की बेटी भी, बेटे जितना ही अधिकार रखती है और यह अधिकार उसे मिलना चाहिए।

प्रोग्राम में खेल के माध्यम से स्वच्छता की महत्वता को भी दर्शाया गया और गीले एवं सूखे कूड़े की महत्वता सभी को बताई गई।

साथ ही आज के प्रोग्राम के जरिए सेक्टर 51 की दो चैंपियन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें रीमा पॉल जिन्होंने सेक्टर 51 में स्ट्रीट डॉग की समस्या के निवारण हेतु बिना किसी के सहयोग के सेक्टर के 21 कुत्तों को स्टेरलाइज करवाया और अभी भी सेक्टर 51 आरडब्लूए के साथ मिलकर कुत्तों की समस्या पर कार्य कर रही है और सेक्टर 51 की एनजीओ लिविंग हुमन ह्यूमैनली संस्था जो अनेकों समाजसेवी कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है जैसे महिलाओं को समान अधिकार दिलवाने हेतु कार्य, महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने हेतु कार्य, महिलाओं के बैंक अकाउंट और पैन कार्ड आधार कार्ड इत्यादि बनवाने में मदद करना।

इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, नोएडा प्राधिकरण की ओर से इंदु प्रकाश ओएसडी (आई), डीडी आरडब्ल्यूए की ओर से अध्यक्ष एन पी सिंह और उपाध्यक्ष संजीव कुमार, आरडब्लूए सेक्टर 51 की ओर से अध्यक्ष अनिल प्रकाश, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष एम जी अग्रवाल, सेक्टर 52 से अंजलि सचदेवा, एचसीएल फाउंडेशन की ओर से शिखा, नेहा, आकाश, रिचत, और नुक्कड़ नाटक टीम, नारी प्रगति फाउंडेशन की ओर से मीनाक्षी त्यागी, प्रतिमा तिवारी, राजेश्वरी त्यागराजन, शशिनाथ प्रसाद, वनिता सोपोरी और सुनीता जेटली मौजूद रही।