टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (15/03/2022): थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा 04 चोर/लुटेरें 1.सौरभ तेवतिया पुत्र रणसिंह निवासी ग्राम गनौरा शेख, थाना कोतवाली देहात, जिला बुलन्दशहर 2. सुहेल पुत्र कलवा उर्फ नजीर निवासी गाँव एत्मास सराय, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर 3. लव चौधरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी गाँव एत्माद सराय, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर व 4.सोनू पुत्र बिन्ना सिंह निवासी गाँव एत्माद सराय, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी/लूट के 05 मोबाइल फोन, अवैध हथियार, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व लूट के 5,000 रूपये नकद बरामद किये गये है।
अभियुक्त शातिर किस्म के चोर/लुटेरें है जिनके द्वारा दिनांक 13/03/2022 को एच ब्लाक में एक फैक्ट्री कर्मचारी से तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन लूटा गया था एवं दिनाक 31/01/2022 को बहलोलपुर में एक दुकानदार से भी डेढ़ लाख रूपये छिन लिये गये थे। अभियुक्तों से लूटे गये रूपयों में से 5,000 रूपये नकद व लूट/चोरी के 05 मोबाइल फोन, अभियुक्त सुहेल से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.सौरभ तेवतिया पुत्र रणसिंह निवासी ग्राम गनौरा शेख, थाना कोतवाली देहात, जिला बुलन्दशहर।
2. सुहेल पुत्र कलवा उर्फ नजीर निवासी गाँव एत्मास सराय, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
3. लव चौधरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी गाँव एत्माद सराय, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
4.सोनू पुत्र बिन्ना सिंह निवासी गाँव एत्माद सराय, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0सं0 61/22 धारा 411/414 भादवि थाना सेक्टर-63 गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 62/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-63 गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0-55/2022 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर-63 गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0-02/2022 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर-63 गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0- 1276/21 धारा 379 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0-1209/21 धारा 392 थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0-05/2022 धारा 392 भादवि थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.कब्जे से चोरी/लूट के 05 मोबाइल फोन।
2.एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस।
3.घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0 UP13AH7254 व स्पलेण्डर नं0 UP13AM2308
4.लूट के 5,000 रूपये