टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17 मार्च 2022): फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) द्वारा भव्यता पूर्वक आयोजित ‘होली मिलन समारोह’ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त ‘लव कुमार’ हुए सम्मानित।
ज्ञात हो कि श्री कुमार के नेतृत्व में नोएडा की प्रशासनिक व्यवस्था अपने उत्कृष्टतम स्तर पर मानी जाती रही है, इतना ही नहीं इनके कार्यकाल में नोएडा पूर्ण रूप से भयमुक्त एवं अपराधमुक्त शहरों की श्रेणी में आ गया है।
श्री कुमार एक कुशल पुलिस प्रशासक होने के साथ साथ अति संवेदनशील एवं सौम्य व्यवहार के व्यक्ति हैं, जिनके अथक प्रयास एवं कुशल नेतृत्व एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण नोएडा आज देश के सबसे प्रगतिशील एवं अपराधमुक्त व भयमुक्त शहरों की श्रेणी में पंक्तिबद्ध है।
उक्त अवसर पर श्री कुमार के कुशल नेतृत्व एवं नोएडा को भयमुक्त व अपराधमुक्त बनाने के लिए FONRWA परिवार एवं ‘नारायणा मेडिकल’ परिवार द्वारा स्मृतिचिन्ह एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर श्री कुमार ने मंच से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हम सब पिछले दो वर्षों के कोरोना महामारी के संक्रमण काल के बाद फिर एकबार पूरे हर्षोल्लास के साथ एकत्रित हुए हैं, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो सभी व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार यह त्योहार मनाने का अवसर दें, साथ ही हम प्रार्थना करते हैं कि यह होली आप सभी के जीवन में नई खुशियां, नए उत्साह एवं नए उल्लास और नई सफलता के आयाम लेकर आएं, आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद”।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, उत्तरप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम, नोएडा एसीपी रजनीश वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली , पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री योगेन्द्र नारायण , ADCP रन विजय सिंह सहित शहर के सभी गणमान्य उपस्थित रहे ।
FONRWA के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, उपाध्यक्ष पवन यादव सहित पूरी फोनरवा की टीम ने कई महनीय व गणमान्य हस्तियों का स्वागत किया एवं सभी को होली की बधाई दी ।
धर्मशिला नरायना हॉस्पिटल इस कार्यक्रम .के प्रायोजक रहे .. कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रस्तुत गीत , नृत्य और भोजन का भरपूर आनंद लिया और पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग भरा माहौल रहा ।