टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नॉएडा (17 मार्च 2022): उत्तरप्रदेश में चुनावी गहमागहमी अब शांत हो चुकी है, चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, जँहा भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगियों को स्पष्ट बहुमत मिला है, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी गठबंधन काफी पीछे छूट गई।
लेकिन अब गठबंधन के भीतर ही सियासी घमासान शुरू हो गया है, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने इस हार पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ” भजपा की बईमानी से चुनाव हार गए।” इतना ही नहीं उन्होंने सपा गठबंधन पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि “आज से पाँच वर्ष पूर्व ही यदि बूथ कमिटी का गठन कर दिया गया होता और समय से टिकट बाँट दी गई होती तो बीजेपी100 पर और हम 300 पर होते।”
अपने इटावा आवास पर मीडिया से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार हुई है जनता के जनादेश का हम स्वागत करते हैं।हम विपक्ष में हैं हमें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी हम उसका निर्वहन करेंगे।