पुलिस और पेंचकस गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड, एक बदमाश घायल।

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21/03/2022): दिनांक 20/03/2022 को थाना बीटा-2 पुलिस और पेंचकस गैंग के बदमाशों के बीच थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण एक बदमाश हेमंत शर्मा निवासी जट्टारी, अलीगढ़ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाश पेंचकस गैंग से जुड़ा हुआ है एवं उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश पर पूर्व से ही 20,000 का इनाम डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा घोषित किया गया है। बदमाश का एक साथी टिंकल मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।