टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21/03/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 3677 वाहनों के विरुद्ध की गई ई-चालान की कार्रवाई।
दिनांक 20/03/2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 3677 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई। उक्त अभियान के दौरान पुलिस द्वारा कमिश्नरेट के सभी चौराहों व अन्य मुख्य स्थानों पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, नो पार्किंग, विपरीत दिशा, गलत नंबर प्लेट, रेड लाइट वायलेशन, वायु प्रदूषण, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील भी की गई जिससे वह स्वयं को और अपने परिवार को सड़क हादसे का शिकार होने के बचा सके।