टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21/03/2022): गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जीपीडब्ल्यूएस) एवं फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंटस वेल्फेयर एसोसिएशनस (फोनर्वा) ने मिलकर बुक्स एक्सचेंज फेयर (पुस्तक आदान-प्रदान मेला) का प्रथम पड़ाव का आयोजन किया जिसमें दर्जनों अभिभावकों ने पुस्तकों का आदान-प्रदान किया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक तमन्ना ज्वैल्स है।
जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया एवं फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि अभिभावको का पुस्तकें दान करने तथा एक दूसरे का सहयोग करने के उत्साह को देखते हुए दोनों संस्थाएं अगला पुस्तक मेला 27 मार्च को करने का निर्णय लिया है तथा समय समय पर अभिभावकों तथा विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस कार्यक्रम की व्यवस्था करने तथा सम्पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी उप्पल व ओ पी यादव के साथ जीपीडब्ल्यूएस के अध्यक्ष कपिल शर्मा, गीता विदयार्थी, विजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र नंदा, जोगेंद्र, पल्लवी राय, पवन यादव, गौरव सिंघल,
राजेश चौधरी, उमाशंकर शर्मा, प्रदीप महेश्वरी, राम अवतार शर्मा, सुनीता खटाना, गौरव भाटिया, रुचिका जैन, अर्चना मधु सिंह, अंजलि वर्मा, अर्चना प्रसाद, दुबे जी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।