MOBILE USE NOT ALLOWED IN 100 METRE DISTANCE FROM POLLING CENTRE : S K BHATIA OSD NMRC AND MASTER TRAINER ECI

आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज बिसरख में आयोजित किया गया . कार्यक्रम में आयोग के मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र कुमार भाटिया विशेष कार्य अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो ने पावर पॉइंट और वीडियो के माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेट , जोनल मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के कर्तव्य और दायित्व को आयोग के निर्देशों के अनुसार बताया. श्री भाटिया ने जोर देकर कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि सभी सामग्री प्राप्त हो गई है और ईवीएम सही से कार्य कर रहा है . सभी पीठासीन अधिकारियों का मोबाइल नंबर लेकर अपने मोबाइल नंबर में फीड कर लें तथा निर्वाचन संबंधी निर्देश उन्हें देते रहें. माक पोल प्रत्येक दशा में प्रातः 6:00 बजे शुरू करा दें. सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट का मोबाइल नंबर फीड करें तथा सेक्टरों का लगातार भ्रमण करते रहे विशेष स्थिति आने पर रिटर्निंग ऑफिसर को तत्काल सूचित करें. स्टेटिक मजिस्ट्रेट मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदान दिवस के दिन सामान्य कानून व्यवस्था और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कराएंगे . 100 मीटर की परिधि में मोबाइल प्रतिबंधित है . प्रशिक्षण के समय उपस्थित दादरी और नोएडा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक संजीव खिरवार और जेवर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक अनल कुमार गुप्ता उपस्थित रहे. दादरी और नोएडा विधानसभा के प्रेक्षक ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने पोलिंग स्टेशन का भ्रमण कर लें और पोलिंग बूथ पर कमी आने पर अपने रिटर्निंग ऑफिसर को सूचित कर दें. जेवर विधानसभा के सामान प्रेक्षक ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण के दौरान अपने बीएलओ के साथ उपस्थित रहेंगे . निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं .प्रशिक्षण के समय जिला विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.