नोएडा प्राधिकरण आखिर नोएडा की जनता को जाम से कब निजात दिलाएंगे ? सवाल काफी सालों से नोएडा प्राधिकरण पर लगता आया है | आपको बता दे की यूपी के हाईटेक शहर नोएडा सिर्फ इमारतों में तब्दील होता चला गया , लेकिन प्राधिकरण ने यह ध्यान नहीं दिया की एक ऐसी समस्या आएगी जिससे नोएडा में रहने वाले लोग उस परेशानी का हर रोज सामना करना पड़ेगा | जिसका नाम है जाम | ये ऐसी समस्या बनती जा रही है जिसका प्राधिकरण ने अब तक कोई भी निस्तारण नहीं निकाल पाया | वही दूसरी तरफ अभी तक प्राधिकरण के अधिकारियों ने कितनी बार भी बोर्ड बैठक में अहम निर्णय लिए हो लेकिन जाम को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाया |
बारिश ने पूरी कर दी रही सही कसर
साथ ही कल हुई तेज बारिश ने प्राधिकरण की पोल ही खोलकर रख दी | जी हाँ तेज बारिश होने से सड़को पर लम्बा जाम लग गया | वही नोएडा – ग्रेटर नोएडा की जनता को 4 किलोमीटर का सफर 1 घण्टे में तय करना पड़ा | अगर ट्रैफिक पुलिस की बात करे तो आधे से ज्यादा पुलिस कर्मी कावड़ियों में लगे हुए थे | वही दूसरी तरफ कल तेज बारिश की वजह से जो रास्ते में वाहन ख़राब हो गए थे उसको हटाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गयी | इन सब समस्याओं ने मिलकर कर नोएडा -ग्रेटर नोएडा निवासियों को खूब परेशान किया। अब देखना महत्वपूर्ण होगा की आगे आने वाले बरसात के दिनों में भी क्या प्राधिकरण कुछ उचित व्यवस्था करता है या लोगों को फिर ऐसे ही परेशान होना पड़ेगा।