भगत सिंह सेना ने किया चाइना की बनी राखियो क ा बहिष्कार

नोएडा – भगत सिंह सेना की नोएडा में चाइनीज सामान का बहिष्कार करने के लिए एक जन जागरूकता रैली की। जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि शहीद भगत सिंह सेना की सभी इकाई चाइनीज़ सामानों का बहिस्कार करने के लिए यथासंभब रैलियां और अभियान चला रही है। हम सभी जानते हैं कि चीन में निर्मित उत्पादों का पूर्ण रूप से बहिष्कार अपनी तकनीक में सुधार लाने से ही संभव है लेकिन हमे एक शुरुआत करनी होगी , जो कि इन युवाओं ने शहीद भगत सिंह सेना के माध्यम से की है । हमें अपनी माँ भारती पर हो रहे अत्याचारो को महसूस करना होगा। हमे उन अमर बलिदानियों का बलिदान याद करना होगा शहीद भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद जैसे अनगिनत क्रांतिकारियों को याद करना होगा कि क्या ऐसे ही भारत की कल्पना उन्होंने की थी जैसा हमारा देश आज है। आज इस रैली का आयोजन भाई मयंक त्यागी जी के नेतृत्व में हुआ । आज मुख्यतः रक्षाबंधन पर इस्तेमाल होने वाली चीन में निर्मित राखी का बहिष्कार करने की सलाह दी , उनकी टीम के जोश और जुनून का कोई जवाब नहीं था। अगर हमारे देश का हर क्रांतिकारी युवा इसी तरह से एक होकर लड़े तो निसंदेह ही देश की तस्वीर बदलेगी।