टेन न्यूज नेटवर्क
उत्तर प्रदेश (27 मार्च 2022): उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नवगठित योगी 2.0 कैबिनेट में स्थान पाने वाले एकमात्र मुस्लिम नेता हैं दानिश आजाद अंसारी, जिन्हें योगी सरकार में बतौर राज्य मंत्री शामिल किया गया है।
रविवार को एक निजी चैनल से बात करते हुए दानिश अंसारी ने यह दावा किया है कि अब मुसलामानों के मन में मोदी और योगी के लिए धीरे धीरे प्रेम जागृत हो रहा है ।
दानिश को बतौर मुस्लिम चेहरा के रूप में योगी2.0 में शामिल किया गया है।हलाकि दानिश अबतक किसी भी सदन के सदस्य नहीं है, पिछली सरकार में मोहसिन रजा को सरकार में शामिल किया गया था।
दानिश ने अपने बयानों के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि “मुसलामानों के मन से अब समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का भ्रम टूटता जा रहा है, और उनके मन में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीतियों को लेकर मुसलमानों का भाजपा के प्रति झुकाव बढ़ रहा है। 2019 का चुनाव परिणाम और अब हालिया प्रदेश के चुनाव से यह साफ स्पष्ट है”।।