टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28/03/2022): अजनारा बिल्डर के ग्रैंड अजनारा हेरिटेज प्रोजेक्ट में सोसाइटी रेसिडेंट्स के लिए रिज़र्व कम्युनिटी हॉल को बिल्डर द्वारा एक बड़ी जिम चेन के साथ मिलकर बाहरी लोगों के लिए जिम खोलकर वाणिज्य गतिविधि का मामला सामने आया है।
सोसाइटी रेसिडेंट्स ने बताया कि klock टावर के फर्स्ट फ्लोर पर नोयडा अथॉरिटी एप्रूव्ड ड्रॉइंग पर कम्युनिटी हॉल है पर बिल्डर ने इसका एक बड़ा हिस्सा एक फेमस जिम चेन को दे दिया है जो सोसाइटी के बाहर के लोगो के लिए जिम बना रही है।इसी कड़ी में बिल्डर ने बाहर के लोगो की एंट्री के लिए अवैध तरिके से अतिरिक्त लोहे की सीढ़ी का भी निर्माण कर लिया है।
इस मामले की दिसंबर एवं नंवबर माह में नोएडा अथॉरिटी से सोसाइटी में सिग्नेचर ड्राइव चलाकर लगभग 400 फ्लैट ओनर्स के सिग्नेचर एवं सभी साक्ष्यों के साथ शिकायत भी की गई थी।नोयडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने 5 जनवरी को साइट विजिट किया था तत्पश्यात शिकायत को खारिज करते हुए किसी भी जिम कंस्ट्रक्शन का उल्लेख न करते हुए आख्या दी थी।नोयडा अथॉरिटी की आख्या के विरुद्ध पुनः शिकायत की गई थी जिसका नोयडा अथॉरिटी ने कोई संज्ञान नही लिया।
नोयडा अथॉरिटी के इस नकारात्मक रवैये को देखते हुए सोसाइटी रेसिडेंट्स ने मुख्यमंत्री कार्यालय गुहार लगाई थी।मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर नोयडा अथॉरिटी ने मामले का संज्ञान लिया और बिल्डर को 15 दिनों के भीतर जिम संबंधी वाणिज्य गतिविधि को बंद कर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है।
सोसाइटी रेसिडेंट्स को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बिल्डर की मनमानी पर अंकुश लग सकेगा।