टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28/03/2022): नोएडा 75 से अवैध दुकानों का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 75 के एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसायटी में बनी 31दुकानें नोएडा अथॉरिटी के आदेश के बाद भी अभी तक जस की तस खड़ी है।
अपार्टमेंट ओनर एसोएशन के प्रेसिडेंट नवीन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2016 में ये दुकानें बनी नोएडा अथॉरिटी के मैप के अनुसार भी ये सभी दुकानें अवैध रूप से बनी हुई है।
नवीन मिश्रा का कहना है कि नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बोला था की इन दुकानों पर 28 फरवरी से कार्यवाही शुरू हो जाएगी और 10 मार्च 2022 तक इन दुकानों को वहाँ से हटा दिया जाएगा । हालाकि अभी तक इस मामले मे कुछ नही हुआ है। बार बार शिकायत करने के बाद नोटिस अलग अलग विभागों में घूमता रहता है।
उनका कहना है की ऐसा भी हो सकता है कँही ये दुकानें अब बेच भी दी गई हो।नोएडा ऑथोरिटी द्वारा हमें लिखित में यह दिया गया है कि जहा अवैध दुकानें बनी है ये पार्किंग का स्थल है।।