टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (3 अप्रैल 2022): SDRF बटालियन मुख्यालय गाडोता जयपुर परिसर में प्रथम अंतर कंपनी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एवं विराट कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
SDRF राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी IPS के निर्देशन में दिनांक 01अप्रैल 2022 को एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय पर प्रथम अंतर कंपनी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
विराट कवि सम्मेलन में विश्वनाथ शर्मा जयपुर, भागीरथ सिंह भाग्य झुंझुनू, राजकुमार बादल भीलवाड़ा, पी. के. मस्त जयपुर, दीपक बारहट सीकर, सपना सोनी दौसा, सिद्धार्थ कुमार कोटपूतली जयपुर, डॉ सुनीता शेहरा जयपुर एवं जूनियर अनु कपूर कोटा ने विराट कवि सम्मेलन में अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाबूलाल नागर स्थानीय विधायक दूदू ने जवानों के लाइब्रेरी हेतु एक रूम बनाने की घोषणा की तथा अपना उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता SDRF राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी IPS द्वारा की गई। सेनानायक द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति पर आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए अपना उद्बोधन दिया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपस्थित कवियों एवं विशिष्ट अतिथि को एसडीआरएफ का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
विराट कवि सम्मेलन के दौरान बाबूलाल नागर स्थानीय विधायक दूदू, SDRF राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी IPS पंकज चौधरी, गणपति महावर डिप्टी कमांडेंट, दिनेश राजौरा डिप्टी कमांडेंट, सुरेश कुमार महारानियां सहायक कमांडेड, एसडीआरएफ के अधिकारी, कर्मचारी, जवान, राजस्थान पुलिस खेल टीम के खिलाड़ी एवं प्रभारी एवं अन्य स्थानीय नागरिक गण उपस्थित हुए।