गौतमबुद्धनगर पुलिस को मिला पहला स्थान, मुख्यमंत्री की मूल्यांकन रिपोर्ट में मिली सफलता

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10 अक्टूबर 2024): गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने (Gautam Budh Nagar Police) मुख्यमंत्री की मूल्यांकन रिपोर्ट में आईजीआरएस पोर्टल (IGRS Portal) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में सितंबर 2024 में पहला स्थान हासिल किया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Commissioner Laxmi Singh) के निर्देशन में यह सफलता मिली है।

कमिश्नरेट के 26 थानों (Police Stations) ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफलता पर पुलिस कमिश्नर ने प्रभारी निरीक्षक IGRS, उमेश चन्द्र नैथानी (Inspector Umesh Chandra Naithani) और उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया। उमेश चन्द्र नैथानी की टीम में उप-निरीक्षक रमाशंकर उपाध्याय (Sub-Inspector Ramashankar Upadhyay), कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशान्त यादव (Computer Operator Prashant Yadav), म0है0का0 पूनम वर्मा (Constable Poonam Verma), का0 अमित कुमार सिह (Constable Amit Kumar Singh), म0का0 मोनिका चौधरी (Constable Monica Chaudhary), का0 विजय सिंह (Constable Vijay Singh), और म0का0 पूजा चौहान (Constable Pooja Chauhan) शामिल हैं।

इन सभी को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार (Cash Prize) और प्रशस्ति पत्र (Certificate of Excellence) दिया गया। इसके अलावा, पहले स्थान पाने वाले प्रत्येक थाना प्रभारी को 5100 रुपये और IGRS आरक्षियों को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस सफलता से पुलिस टीम का हौसला बढ़ा है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।