नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा लिखित पुस्तिका का आज विधायक श्री पंकज सिंह ने विमोचन किया , संवाददाताओं से बात करते हुए श्री तोमर ने जानकारी दी के यह उनकी तीसरी पुस्तिका है और यह उनके दिल के सबसे करीब है , नॉएडा शहर में जिस तरह लोकतंत्र का गला घोंटा गया , ग्राम पंचायतों को समाप्त किया गया , उसके बाद नॉएडा प्राधिकरण की मनमानी और जवाबदेही की कमी ,करोड़ों के घोटाले एवं ग्रामीणों समेत शहरी जनता के भी अधिकारों के हनन सम्बन्धी स्तिथियाँ सामने आई , और कैसे उनकी लड़ाई धीरे धीरे एक संस्था नोवरा के रुप में तब्दील हुई , जिसमे गाँवों के ही नहीं शहर के लोग भी जुड़े और उन्होंने लोकतंत्र की , अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ी , और कैसे शहर को अपने लोकतान्त्रिक अधिकारों , यानि चुनी हुई नगर पालिका से वंचित रखा गया है , और कैसे नोवरा के प्रयासों और विधायक श्री पंकज सिंह के साथ के कारण मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बात को स्वीकारा के यहाँ जल्द से जल्द नगर निगम बनना चाहिए। गौरतलब है के विधायक श्री पंकज सिंह के विधायक बनने के बाद पहली मुलाकात में ही यह मुद्दा रखा था और विधायक ने उसके अगले ही दिन यह बात मुख्यमंत्री के सामने रखी , इसके बाद लगातार नोवरा इस बात को उठाती रही है और विधायक ने खुले मंच से यहाँ लोकतंत्र की कमी की बात स्वयं कही है और इसके प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है।
इसके आलावा शहर की जनता में नगर निगम के प्रति कुछ भ्रम और भ्रांतियाँ हैं , उन्हें दूर करने में भी यह पुस्तिका अपना योगदान देगी। रंजन आगे कहते हैं के यह पुस्तिका शहर की सभी नामी और कार्य करने वाली संस्थाओं जैसे के फोनरवा , कोनरवा ,नोफा ,नेफोमा, नेफोवा आदि विभिन्न आर डब्लू ए , ग्रामीण संस्थाओं आदि को नोवरा संस्था द्वारा भेंट स्वरुप दी जाएगी ताकि नगर निगम के प्रति लोगों की विचारधारा बदली जा सके और एक आम सहमति बनाई जा सके , पुस्तिका का शीर्षक भी इसी कारण से रखा गया है जिसका हिंदी रूपांतरण है प्रिय नोयडावासियों, आओ लोकतंत्र का स्वागत करें , उसे गले से लगाएं ‘
इस दौरान विधायक श्री पंकज सिंह ने कहा के नॉएडा प्राधिकरण के आलावा यहाँ निगम कार्यों के करने वाली अलग संस्था की आवश्यकता है , उन्होंने संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर को इस पुस्तिका और इस लड़ाई के लिए शुभकामनाएं दी और कहा के वह अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। संस्था के उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं महासचिव श्री पुनीत राणा, अर्जुन पुंडीर इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।