टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (03/04/2022): नोएडा में अब मनचलों की शामत आने वाली है नोएडा पुलिस ने मनचलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है पुलिस ने 15 दिन के लिए एंटी रोमियो अभियान की शुरुआत की है पुलिस का दावा है कि महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
उत्तर प्रदेश का नोएडा एक ऐसा शहर है जिसकी गिनती एजुकेशन हब के रूप में भी की जाती है। नोएडा में कई कंपनियां और कई इंजीनियरिंग मैनेजमेंट कॉलेज है जहां पर दूर-दराज से युवक और युवतियां पढ़ने और नौकरी की तलाश में आते हैं।
अब इन सब की सुरक्षा का जिम्मा नोएडा पुलिस ने ले लिया है आपको बता दें कि नोएडा में पुलिस ने मनचलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है सबसे पहले नोएडा पुलिस ने बेटियों को सुरक्षा देने के लिए मनचलों पर शिकंजा कसने का प्लान बनाया है।
दरअसल नोएडा पुलिस द्वारा एंटी रोमियो अभियान शुरू किया गया है महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की डीसीपी अंकिता शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अगले 15 दिनों के लिए एंटी रोमियो अभियान शुरू किया गया है ।
जिसमें भीड़भाड़ वाली जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वायड वर्दी और सादे कपड़ों में पेट्रोलिंग करेंगी ।
बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा