टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (03/04/2022): पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर रविवार के दिन की शुरुआत पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ की गई। 13 दिन के अंदर अब तक कुल 8 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है यह बढ़ोतरी देशभर में हुई है और स्थानीय टैक्स के बाद अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रेट है।
रविवार को दिन की शुरुआत एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी पेट्रोल डीजल में की गई है। जिसमें 2 सप्ताह से कम समय में कुल बढ़ोतरी 8 प्रति लीटर हो गई है दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 102.61 रुपए प्रति लीटर के मुकाबले 103.41 प्रति लीटर हो गई है।
22 मार्च से डीजल पेट्रोल की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया था। साढ़े 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद अब यह पेट्रोल और डीजल के दामों में यह 11 वी बढ़ोत्तरी होगी। कुल मिलाकर 22 मार्च से 3 अप्रैल तक 8 रुपए की वृद्धि हो गई है।
किस किस महानगर में क्या रेट है?
अगर हम महानगरों की बात करेंगे चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 108. 96 रुपए है डीजल की कीमत 99.04 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 113.03 रुपए प्रति लीटर बोर डीजल की कीमत 97.82 रुपए प्रति लीटर हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा था लेकिन 22 मार्च 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है।
क्यों बढ़ रहे है रेट ?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होना तय है ।पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए रेट का प्रभाव अन्य सामानों पर भी देखने को मिलेगा और विकास कार्यों पर भी इसका असर पड़ेगा।