टेन न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद (03/04/2022): गाजियाबाद में नवरात्रि के मद्देनजर गाजियाबाद के मेयर आशा शर्मा ने मीट की सभी दुकानों को बंद कराने का आदेश दिया था ।
आदेश देने के बाद प्रशासन गाजियाबाद में लगातार सभी दुकानों को बंद करा रहा था लेकिन 12 घंटे बाद ही मेयर ने अपने आदेश को वापस ले लिया।
आज आशा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया इस बात को तोड़ मरोड़ कर दिखा रहा है मीट की दुकान बंद करने पर कभी हां कभी ना होने से प्रशासन भी दुविधा में है।
सबसे बड़ी बात यह है कि गाजियाबाद नगर निगम के मेयर ने अभी कुछ दिन पहले एक आदेश दिया था ।
जिसमें लिखा था कि नवरात्र के 9 दिन तक कोई भी मीट की दुकान नहीं खुलेगी जिसको लेकर उन्होंने एक लेटर भी जारी किया था इसके बाद ही प्रशासन पूरे जिले में मीट की दुकानों को बंद कराने में लगा था।