टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा ( 5 अप्रैल 2022): जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद आसपास के क्षेत्रों एवं गांवों में भू माफियाओं का हौसला काफी बुलंद हो चुका है, यँहा आसपास के क्षेत्रों में काफी तेजी से भू माफियाओं द्वारा जमीन अतिक्रमण किया जा रहा है। इतना ही नहीं यँहा सभी प्रकार के अनैतिक एवं गलत कार्य किया जा रहा है।
इस बाबत मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण द्वारा भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर जमीन खाली कराया गया।
ज्ञात हो कि झाझर में प्राधिकरण ने बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त कर जमीन को भूमाफियाओं के अतिक्रमण से आजाद कराया।
झाझर क्षेत्र में चल रही इस कार्यवाही के बारे में यमुना प्राधिकरण के अधिकारी वरिष्ठ अभियन्ता डीआर सिंह ने बताया कि भू-माफिया जेवर एयरपोर्ट के नाम पर जनता को धोखा देकर प्लाट बेच रहे हैं जिसके बाद इन पर निर्माण कार्य चल रहा है।