टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा ( 5 अप्रैल 2022): परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ओफ इण्डिया, डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन भारत, नैशनल सिंगिंग यूनिट व उत्तराखण्ड परफ़ोर्मिंग आर्ट्स यूनिट के द्वारा 8 से 10 अप्रैल को हरिद्वार के टाउन हॉल देवपुरा में नेशनल सिंगिंग व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है ।
वर्ष 2021 में भारत के सभी राज्य के जिलो में ऑनलाइन व ऑफ़्लाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था । जिन प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की उनको राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रद्र्श्न करने का मौक़ा मिला । राज्य स्तरीय पर जीतने वाले सिंगिंग व डान्सिंग खिलाड़ी हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोवा, महाराष्ट्र, कर्णाटक, तमिलनाडु, बंगाल, झारखण्ड, बिहार, राजस्थान, गुजरात, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल, चंडीगढ़ , उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड से लगभग 300 सिंगिंग व डान्स खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति देंगे ।
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजन कर्ता राष्ट्रीय अनुशासन सचिव श्रीमती सोनू राणा, उत्तराखंड पर्फ़ॉर्मिंग आर्ट्स यूनिट की अध्यक्षा आभा शर्मा, सचिव सुनीता तोमर ने बताया कि 8 अप्रैल को नेशनल सिंगिंग चैम्पियनशिप होगी जिसमें लगभग 100 प्रतियोगियो के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार के ज़िला अधिकारी श्री विनय पांडेय जी व डी आई जी व एस एस पी श्री योगेन्द्र सिंह रावत जी उपस्थित होंगे ।
9 अप्रैल को 14 वर्ष से कम उम्र के बालक व बालिका खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त नगर निगम से श्री दयानन्द सरस्वती जी उपस्थित रहेंगे ।
10 अप्रैल को 14 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी, डान्सिंग सुपर मॉम व दिव्यांग खिलाड़ियों के लगभग 100 प्रतिभागी भाग लेंगे व राष्ट्रीय नृत्य निर्णायक की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले डान्स खिलाड़ियों का दीक्षान्त समारोह में डिग्री वितरण हेतु बी जी पी राज्य अध्यक्ष व लगातार पाँच बार विधायक श्री मदन कौशिक जी शामिल होंगे । विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले दिव्यांग कलाकार सिलेब्रिटी गेस्ट के रूप
ओस्कर अवार्ड विजेता परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ओफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश पटेल जी व तीन बार के विश्व योगा विजेता तेजस्वी शर्मा अपनी उपस्थित के माध्यम से बच्चों युवाओं और बड़ों में ऊर्जा का प्रवाह करेंगे ।
साथ ही उत्तर प्रदेश से नैशनल पैरा आर्टिस्ट यूनिट के राष्ट्रीय सचिव मोहन अरोरा, जम्मू से नैशनल भांगरा यूनिट की राष्ट्रीय सचिव गुरविंदर कौर , गोवा नेशनल माईथो फ़ोक यूनिट के राष्ट्रीय सचिव सुदेश सलगाँवकर, मुम्बई से नेशनल हिपहोप डान्स यूनिट के राष्ट्रीय सचिव विनायक सिंह , मुंबई से नेशनल सिंगिंग यूनिट के ऐम्बैसडर विवेक वर्मा , टी वी फ़िल्म इंडस्ट्री से नेशनल ऐक्टिंग यूनिट के एंबेसडर लक्ष्मण गौदार भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे ।
राष्ट्रीय महासचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा और बताया कि सूचना दी किनेशनल जीतने वालो को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं भाग करने का मौक़ा मिलता है ।
अन्तराष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह 2022 आयोजन 9 अप्रिल को जूनियर डान्स खिलाड़ियों व 10 अप्रिल को सीनियर डान्स खिलाड़ियों का सम्मान