ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा काउंसलिंग कर साई कृपा शेल्टर होम में रहने वाले 02 नाबालिक बच्चों का उनके परिजनों से मिलाया।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05/04/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार व पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा गौतमबुद्धनगर के निकट पर्यवेक्षण में काउंसलिंग के दौरान ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा दिनांक 04.02.20़22 को साई कृपा शैल्टर होम बालिका सै0-12/22 नोएडा में 12 वर्षीय बालक निवासी -तुलसीराम स्कूल ब्लॉक कडकडडूमा पूर्वी दिल्ली बताया। बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दिल्ली में रहता था। एक दिन जब उसके पिता काम पर गये थेे, तो वह घर से घुमने के लिए बाहर निकल गया और रास्ता भटक गया उसने अपना घर बहुत देखा परन्तु उसे अपना घर का रास्ता नही मिला और वह भटकता-भटकता यहा नोएडा आ गया। फिर पुलिस वालो ने मुझे ऐसा घुमता हुआ देख कर मुझे यहां ले आये। ए0एच0टी0यू0 की टीम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कर बच्चे के पिता से सम्पर्क कर उसके बच्चे के बारे में बताकर उनको नोएडा बुलाया। बच्चे के पिता भी अपने बच्चे को साथ लेकर जाना चाहते हैं। बच्चे को उसके पिता को सी0डब्लू0सी0 के आदेशानुसार सुपुर्द कराया गया। बच्चे से मिलकर पिता द्वारा नोएडा पुलिस टीम का ह्दय से धन्यवाद किया गया।

ए0एच0टी0यू0 द्वारा दिनांक 21.02.2022 को साई कृपा शैल्टर होम बालिका सै0-12/22 नोएडा में दूसरे बालक की काउंसलिंग की जिसने बताया कि उसके पिता कही बाहर काम करते है और उसकी माता सूरजपुर अल्फा में एक कम्पनी में काम करती हैं तथा दूसरे व्यक्ति के साथ रहती है। जब उसकी मॉ काम पर चली जाती थी तो वह व्यक्ति मुझे मारता-पिटता था। एक दिन मै किसी को बिना बताये घर से निकल गया और घुमता-घुमता यहां आ गया और पुलिस द्वारा मुझे यहां रखा गया। ए0ए0टी0यू0 की टीम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कर बच्चे से उसके परिवारजनों का पता लगाकर उनसे फोन पर वार्ता की गयी तो बच्चे की बहन (शादी शुदा) ने बताया की उनकी मॉ ने दूसरी शादी कर ली है। मै अपने भाई को अपने पास रखने को तैयार हूूॅ। ए0एच0टी0यू0 की टीम द्वारा उचित माध्यम द्वारा सी0डब्लू0सी0 आदेशानुसार बच्चे को उसकी बहन व जीजा के सुपुर्द कराया गया। बच्चे से मिलकर बच्चे की बहन द्वारा नोएडा पुलिस टीम को आभार व्यक्त करते हुये अत्यधिक प्रशंसा की गयी।