सोसाइटी में दूषित पानी पीने से सैकड़ों बच्चे बीमार, 8 की हालत गंभीर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06/05/2022): ग़ाज़ियाबाद की सटे हुए गोल्फलिंक के लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में दूषित पानी पीने से सैकड़ों बच्चे बीमार हो गए हैं जिसमें से 8 बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

गोल्फलिंक के लैंडक्राफ्ट सोसाइटी में 9 टावर है जहाँ पर 1 हजार से ज्यादा परिवार रहते है। जहाँ पर पिछले 3 दिनों से अचानक बच्चो को उल्टी,दस्त और पेट मे दर्द होने लगी।

आज कई बच्चो की हालत खराब हो गयी। सूचना के बाद मौके पर स्वास्थ विभाग के अफसर पहुंचे और उन्होंने आठ बच्चों को एंबुलेंस में संयुक्त जिला अस्पताल भिजवाया ।

जहां पर उनकी प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। महिला का कहना है कि पिछले 3 दिनों से बच्चो और बड़ो को ये परेशानी हुई हैं।

गाजियाबाद के सीएमओ भवतोष शंखधर के मुताबिक 8 बच्चों की हालत खराब हुई थी। कुल 44 बच्चों की जांच हुई है। स्वास्थ विभाग की तरफ से सोसाइटी के पीने के पानी की भी सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है।