टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (07/04/2022): डीसीपी ट्रैफिक द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट के साथ मिलकर यातायात समस्या से निपटने हेतु बनाया जा रहा है एक्शन प्लान।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर कमिश्ररेट में यातायात समस्या को लेकर गंभीर हैं जिसके दृष्टिगत डीसीपी ट्रैफिक को यातायात समस्या से निपटने हेतु निर्देश दिये गये हैं विशेषकर स्कूल/कॉलेज खुलने के बाद कालेज के आसपास नो पार्किंग अथवा अन्य कारणों से यातायात प्रभावित होता है जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पडता है। इन्ही समस्याओं को देखते हुये स्कूल व कालेज खुलने पर डीसीपी यातायात द्वारा कालेज के आसपास व अन्य स्थानों पर स्वयं जाकर रूट्स का मुआयना किया जा रहा है ताकि ट्रैफिक समस्याओं को लेकर बेहतर एक्शन प्लान तैयार किया जा सके। जिसमें आज 07.04.2022 को डीसीपी ट्रैफिक व दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-132 गौतमबुद्धनगर मैनेजमेंट के साथ मीटिंग कर यातायात सम्बन्धी समस्याओं की जानकारी की गयी तथा इससे निपटने के लिये एक्शन प्लान की तैयारी की गयी। यातायात निरीक्षक व यातायात उपनिरीक्षकों को भी स्कूल, कॉलेज आदि में भेजा गया है जहां यातायात बहुत सघन रहता है, जिससे वहां की स्थिति का जायजा लिया जा सके और एक बेहतर कार्ययोजना बनाई जा सके।