टेन न्यूज नेटवर्क
येड़ा (10/04/2022): यमुना एक्सप्रेस वे आथर्टी के सेक्टर 18 में भावना – नोयडा भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति , लखनऊ की एन सी आर ब्रांच दिल्ली द्वारा आज ओल्ड एज होम की आधार शिला रखी गई। जिसका शिलान्यास एवं भूमि पूजन गौतम बुद्ध नगर के लोक सभा के एम पी डॉ महेश शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ।
भावना हैप्पी होम फ़ॉर एल्डर्स जिसका निर्माण भावना एन सी आर ब्रांच दिल्ली ( नोयडा) द्वारा ओ ऐ एच – 01, पॉकेट जे , सेक्टर 18 ऐड़ा में कराया जायेगा। भावना – भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति लखनऊ , जो कि एक ऐनजीओ है , वह वरिष्ठ नागरिकों के लिऐ कार्य करती है। भावना द्वारा यह पहला ओल्ड एज होम होगा। जो कि येड़ा के सेक्टर 18 में इसका निर्माण होगा। जो 2023 तक बनकर तैयार हो जायेगा।
एनसीआर ब्राँच के प्रेसिडेंट भूतपूर्व डुप्टी डायरेक्टर जनरल सीपीडब्ल्यूडी के अनिल के शर्मा के प्रयासों का फल है कि भावना भारत मे अपना पहला भावना हैप्पी हैप्पी होम फ़ॉर एल्डर्स , ओल्ड एज होम का शुभारम्भ करने जा रहा है। जो कि आम लोगों की सेवा भावना को देखते हुये ‘ यह प्रोजेक्ट नो प्रॉफिट ,नो लॉस ‘ पर आधारित होगा। यानि अगर आप एक रूम अपने व्योबृद्ध के लिऐ बुक कराते हैं जिसकी लागत सारी सुविधाओं को देखते हुये , आम नागरिकों से केवल उसका मूल्य लगभग 23 लाख रुपये लिया जायेगा। उसमें सारी सुविधाये उपलब्ध हैं। 24 घंटे डॉ, नर्स, एम्बुलेंस, केअर टेकर, नेट, कम्प्यूटर रूम, इंडोर गेम्स ,जिम, भजन कीर्तन और योग के लिऐ हाल, लिफ्ट आदि सारी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। यह भारत मे पहला सीनियर सिटीजन का लिविंग होम होगा जोकि कॉपरेटिव सिस्टम पर कार्य करेगा। जिसमे की मैनजमेंट वहाँ के सीनियर लिविंग स्वयं अपनी सुविधा के अनुसार करेंगे।
By दीप आलोक